अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी को धमकी देने के आरोप में 2 गिरफ्तार

कोलकाता : सोशल मीडिया पर अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी को एसिड हमले और बलात्कार की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। स्वास्तिका सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में भी नजर आने वाली हैं। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गत 26 जून को एक मीडिया हाउस ने अभिनेत्री के एक बयान को तोड़ मड़ोकर पेश किया था। बताया गया था कि स्वास्तिका ने कहा है कि आत्महत्या आजकल एक फैशन बन गया है। हालांकि अभिनेत्री ने इस बात को सरासर झूठ बताते हुए कहा कि उनकी बातों को गलक तरीके से लोगों के सामने पेश किया गया। अभिनेत्री ने अपने सोशल साइट्स के माध्यम से जानकारी भी दी थी कि इस बयान के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, साथ ही उन्हें रेप व जान से मारने जैसी धमकियाँ भी दी गयी। इतना ही नहीं कौशिक दास नाम के एक शख्स ने अभिनेत्री को तेजाब हमले की धमकी भी दी थी। इसके बाद स्वास्तिका ने कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध दमन शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने कौशिक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं स्वास्तिका के बारे में झूठी खबर फैलाने वाला पत्रकार भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो शुक्रवार को पूर्व बर्दवान इलाके से शुभम चक्रवर्ती नामक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोलकाता पुलिस साइबर डिवीजन को धन्यवाद भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here