अमिताभ बच्चन को लेकर उड़ी अफवाहों को नानावती हॉस्पिटल ने किया खारिज

अभिनेता अमिताभ बच्चन

मुंबई : बच्चन परिवार के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की खबरों के सामने आने के बाद से ही उनके प्रशसंक जल्द ही उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं ऐश्‍वर्या व उनकी बेटी अराध्या होम क्वारंटाउन में हैं। इन सबके बीच हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें अमिताभ बच्चन नानावती अस्पताल के स्टाफ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। कुछ लोगों का कहना था कि अमिताभ बच्चन नानावती हॉस्पिटल के बोर्ड मेंबर यानी बोर्ड के सदस्यों में से एक हैं। स्थिति को देखते हुए नानावती अस्पताल की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर उक्त बातों को बेबुनियाद बताया गया है। जानकारी के मुताबिक स्टेटमेंट में लिखा है कि ‘अमिताभ बच्चन रेडियंट लाइफ केयर या नानावती अस्पताल के साथ किसी सदस्य के तौर पर नहीं जुड़े हैं। कोई भी व्यक्ति जो 65 साल या फिर उससे ज्यादा की उम्र का है वो हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद डॉक्टर्स के परामर्श से खुद को एडमिट कराने का फैसला ले सकता है। तो ऐसे में अगर कोई बीमार है और इलाज के लिए एडमिट है तो उसका सम्मान करें ना की बेकार के कमेंट करें। कोरोना किसी को भी प्रभावित कर सकता है। बेहतर है सेफ रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here