असम : बाघजान गैस व तेल कुएँ में विस्फोट, 3 घायल

0
56

तिनसुकिया : जिला के बाघजान स्थित गैस व तेल कुएं में बुधवार को फिर से विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से यहाँ 3 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल हुए लोग विदेशी विशेषज्ञ हैं। घायलों को डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए 2 घायलों को एक निजी नर्सिंग होम में स्थानांतरित किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले गत 27 मई को बाघजान के ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में विस्फोट हुआ था। इसके बाद से जारी गैस व तेल रिसाव को बंद करने की कोशिश में गत 9 जून को भयावह विस्फोट के बाद आग लग गई थी, जिसे बुझाने की तमाम कोशिशें अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं।

Advertisement