पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के घर ईडी का छापा

शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा।

Education Minister Partho Chatterjee

कोलकाताः शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के घर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। पश्चिम बंगाल में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर हुई धांधली मामले की जांच ईडी कर रहा है। आरोप है कि पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान यह धांधली हुई थी।

ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह नाकतला स्थित पार्थ चटर्जी के आवास और उत्तर बंगाल के मेखलीगंज में परेश अधिकारी के घर पर छापा मारा। इससे पहले सीबीआई पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।

ज्ञात हो कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति से लेकर 9वीं, 10वीं, 11वीं तथा ग्रुप सी व डी में शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप है। इस मामले से जुड़े दस्तावेजों की खोज में ईडी की टीम ने छापा मारा है।

इस दिन शिक्षा मंत्री के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों, सलाहकार समिति के सदस्यों और प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए बिचौलिया का काम करने वाले रंजन मंडल से जुड़े स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here