उच्च माध्यमिक का रिजल्ट कल

कोलकाता : कल पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा काउंसिल का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की वजह से इस साल उच्च माध्यमिक की पूरी परीक्षा संचालित नहीं हो पायी थी। ऐसे में रिजल्ट की घोषणा तो होगी लेकिन इस बार कोई मेधा सूची जारी नहीं की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक का रिजल्ट काउंसिल की चेयरपर्सन महुआ दास संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दोपहर 3:30 बजे घोषित कर सकती हैं। शाम को 4 बजे से काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट व अन्य वेबसाइट्स पर छात्र – छात्राएँ अपना रिजल्ट देख सकेंगे। गौरतलब है कि गत 12 मार्च से उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरु हुई थी लेकिन इसी महीने में कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था। इसकी वजह से 23, 25, 27 मार्च की परीक्षा नहीं हो पाई थी।

इन वेबसाइटों पर देख सकेंगे रिजल्ट

http://wbresults.nic.in/, http://www.exametc.com/, http://www.westbengal.shiksha

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here