कांग्रेस के कलह की कीमत चुका रही जनता : वसुंधरा राजे

0
129
वसुंधरा राजे सिंधिया

जयपुर : राजस्थान के सियासी घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मौजूद स्थिति को दुर्भाग्‍यपूर्ण करार दिया है।वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा नेताओं पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाना दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं। कांग्रेस को अपने घर की लड़ाई में भाजपा नेताओं को नहीं घसीटना चाहिए। वसुंधरा राजे ने ट्विटर कर कहा, ‘यह दु्भाग्यपू्र्ण हैं कि राजस्थान की जनता को कांग्रेस की अंदरुनी कलह की कीमत चुकानी पड़ रही है। कांग्रेस अपनी अंदरुनी कलह का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश कर रही है।’ बता दें कि राजस्‍थान के सियासी घमासन के बीच वसुंधरा राजे का यह पहला बयान है।

Advertisement