कोरोना : कोलकाता में संक्रमण के आँकड़े 15 हजार के करीब, बंगाल में 24 घंटे में 2261 नये मामले

बंगाल में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए संक्रमण के 2261 नये मामले

कोलकाता : वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार पूरे देश में ही तेजी गति से हो रहा है। पश्चिम बंगाल में ही कोरोना संक्रमण के मामले बेलगाम बढ़ रहे हैं, जिसपर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने इस सप्ताह में 2 दिन और अगले सप्ताह में 1 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। बंगाल में कोरोना का केन्द्र कोलकाता है। मंगलवार को यहां 651 नये मामले दर्ज हुए जिसके बाद यहाँ संक्रमण का कुल मामला (14,640) बढ़कर 15 हजार के करीब पहुँच गया है। कोलकाता में 8,408 लोग स्वस्थ हुए हैं और 608 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : बंगाल : सप्ताह में 2 दिनों के लॉकडाउन को लेकर सरकार की गाइडलाइन्स जारी, यहाँ देखें…

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 2,261 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पश्‍चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 47,030 पर पहुँच गए हैं। इस दिन 35 और लोगों के कोरोना संक्रमण से मारे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,182 पहुँच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए बुलेटिन से उक्त जानकारी मिली है। बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से मंगलवार तक 28,035 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में कोविड-19 के 17,813 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मंगलवार को कुल 13,064 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद राज्य में टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 7,29,429 पर पहुँच गया है।

पश्‍चिम बंगाल के आँकड़ों पर एक नजर (21 जुलाई तक)

नये मामले (21 जुलाई) : 2,261
कुल मामले : 47,030
स्वस्थ्य हुए : 28,035
कुल मौत : 1,182
सक्रिय मामले : 17,813
स्वस्थ्य होने का दर : 59.61%

यह भी पढ़ें : कोलकाता में घटी कंटेनमेंट जोन की संख्या लेकिन राज्य में बढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here