कोरोना : बंगाल में 7 दिनों में संक्रमण का आंकड़ा 12 हज़ार के करीब, लोग आतंकित

1
144

7 दिनों में 11,756 नये मामले, 170 ने गंवाई जान

कोलकाता में भी 7 दिनों में 9,608 से 12,686 पर पहुँचे संक्रमण के मामले

राजेश कुमार ठाकुर

कोलकाता : देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पश्चिम बंगाल भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। यहाँ गत 12 जुलाई से 18 जुलाई (7 दिन) में सामने आए संक्रमण के आँकड़े बेहद डराने वाले हैं। इन 7 दिनों में बंगाल में संक्रमण के कुल 11,756 नये मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 7 में से 4 दिन संक्रमण के मामलों ने 1,500 से ऊपर छलांग लगाया है। हालांकि यहाँ रिकॉर्ड 2,198 मामले शनिवार को ही दर्ज हुए हैं। राज्य सरकार कोरोना को काबू में करने के लिए कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा रही है लेकिन कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण के नये मामलों की संख्या भी बढ़ रही है, जो चिंता की बात है।

यह भी पढ़ें : बंगाल : कोरोना ने तोड़ा संक्रमण के नये मामलों का रिकॉर्ड

कोरोना का केन्द्र बना है कोलकाता

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामलों में इजाफे का सबसे बड़ा योगदान कोलकाता की ओर से हो रहा है। इस बात का अंदाजा 7 दिनों में सामने आए संक्रमण के मामलों से लगाया जा सकता है। कोलकाता में 12 जुलाई को संक्रमण के कुल मामले 9,608 दर्ज हुए थे। जबकि 18 जुलाई को यह आँकड़ा 12,686 पर पहुँच गया। कोलकाता में कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए 6,966 लोग एक उम्मीद की किरण जरूर जगा रहे हैं। कोलकाता में अभी भी 5,155 सक्रिय मामले हैं और यहाँ 561 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए यहाँ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

पश्चिम बंगाल में पिछले 7 दिनों में दर्ज हुए कोरोना संक्रमण के मामले

दिन — मामले स्वस्थ मौत
12 जुलाई 1560 622 26
13 जुलाई 1435 632 24
14 जुलाई 1390 648 24
15 जुलाई 1589 749 20
16 जुलाई 1690 735 23
17 जुलाई 1894 838 26
18 जुलाई 2198 1286 27

जिलों में संक्रमण के आंकड़ों पर एक नज़र

देश में कोरोना के आंकड़े

Advertisement