कोलकाता : बिना मास्क के 381 गिरफ्तार, थूकने के आरोप में 20

कोलकाता : महानगर में कोरोना के आंकड़े 15 हज़ार के करीब पहुँच गए हैं। संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने 23, 25 व 29 जुलाई को सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा भी की है। बावजूद इसके लोगों में जागरुकता का अभाव नजर आता है। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को मास्क न पहनने के आरोप में 381 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं खुले में थूकने के आरोप में भी 20 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। कोरोना से खुद को बचाये रखने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है और इसे फैलने से रोकने के लिए खुले में थूकने से परहेज करना है लेकिन अफसोस की महीनों से चल रहे कोरोना के खतरे से अभी भी कुछ लोग अंजान हैं।

यह भी पढ़ें : कोलकाता पुलिस आयुक्त ने शुरू किया #MaskUpKolkata अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here