कोविड-19 : देश में संक्रमण के 34,884 नये मामले

देश में कोरोना के आँकड़े

नयी दिल्ली : कोविड-19 के मामले हर गुजरते दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 34,884 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों की संख्या कुल 10,38,716 पर पहुँच गई है। शनिवार लगातार तीसरा ऐसा दिन है, जहाँ कोरोना के नये मामले 30 हजार से अधिक दर्ज हुए। हालांकि संक्रमितों की संख्या के साथ ही इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह 8 बजे जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार देश में 6,53,750 लोग कोविड-19 वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 62.94 फीसदी लोग स्वस्थ हुए हैं। आँकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 671 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कोविड-19 से मरने वालों का आँकड़ा 26,273 पर पहुँच गया है। वहीं देश में अभी भी 3,58,692 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, उत्तर प्रदेश में 38, पश्चिम बंगाल में 26, दिल्ली में 26, गुजरात में 17, जम्मू-कश्मीर में 9 और पंजाब में 9 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here