तृणमूल विधायक के घर से मिला छात्र का फंदे से लटकता शव

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

कैनिंग : गुरुवार की सुबह दक्षिण 24 परगना के गोसबा के विधायक जयंत नस्कर के घर से एक कॉलेज छात्र का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम लावण्य हल्दर (23) बताया गया है। गुरुवार की सुबह तृणमूल विधायक के चुनाखाली स्थित घर की तीसरी मंजिल के कमरे से युवक का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि युवक ने आत्महत्या की है।

सूत्रों के मुताबिक इस बारे में विधायक जयंत नस्कर ने बताया है कि ग्राम में सीपीएम-आरएसपी के बीच हुए विवाद में लावण्य के पिता की हत्या की गई थी। उस वक़्त लावण्य की उम्र 16 साल थी। तब से ही वह विधायक के घर पर ही रह रहा था। हालांकि वर्तमान में पढ़ाई के लिए वह सोनारपुर में रह रहा था। लॉकडाउन में कॉलेज बंद होने के कारण वह गोसबा वापस आ गया था। विधायक दावा है कि लावण्य उनके लिए एक बेटे की तरह था। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया ये किसी को समझ नहीं आ रहा। वहीं सूत्रों की मने तो पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है त्रिकोणीय प्रेम के कारण युवक ने यह कदम उठाया है। मामले की तफ्तीश जारी है

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here