पास/फेल की पेंच में फंसे एक स्कूल के 100 उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी

कोलकाता : गत शुक्रवार को इस वर्ष के उच्च माध्यमिक का रिजल्ट घोषित किया गया है। परीक्षा परिणामों की जानकारी को लेकर परीक्षार्थियों में अलग ही उत्साह रहता है लेकिन टालीगंज अशोकनगर विद्यापीठ के परीक्षार्थियों के उत्साह पर परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद से ही पानी फिरा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल के 150 परीक्षार्थियों में से 100 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

वेबसाइट पर रिजल्ट की जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को स्कूल से संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। वहीं अभी तक स्कूल के हाथ में परीक्षार्थियों का रिजल्ट नहीं मिला है इसलिए उनके पास भी इस सवाल का जवाब नहीं है। ऐसे में परीक्षार्थियों को समझ नहीं आ रहा है कि वे परीक्षा में पास हुए हैं या फेल। स्कूल के उच्च माध्यमिक के एक विद्यार्थी के अभिभावक ने बताया कि टालीगंज अशोकनगर विद्यापीठ के 100 परीक्षार्थियों का रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं दिखा रहा है और उन्हें स्कूल से संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा तभी होता है जब बच्चे परीक्षा में असफल हो जाते हैं लेकिन यह असंभव है। इनमें कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जो पहली श्रेणी से सफल होने की कुव्वत रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here