बंगाल में बेकाबू कोरोना, आज टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड

* 24 घंटे में संक्रमण के 1,894 नये मामलों की पुष्टि, 26 और ने गंवाई जान
* कोलकाता में 1 दिन में दर्ज हुए रिकॉर्ड 563 नये मामले


कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को यहाँ संक्रमण के 1,894 नये मामलों ने एक दिन में दर्ज हुए पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही पश्‍चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 38,011 पर पहुँच गए हैं। इस दिन 26 और लोगों के कोरोना संक्रमण से मारे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1049 पहुँच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए बुलेटिन से उक्त जानकारी मिली है। बुले टिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शुक्रवार तक 22,253 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में को विड-19 के 14,709 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार

पश्‍चिम बंगाल के आँकड़ों पर एक नजर (17 जुलाई तक)
नये मामले (17 जुलाई) : 1,894
कुल मामले : 38,011
स्वस्थ्य हुए : 22,253
कुल मौत : 1,049
सक्रिय मामले : 14,709
स्वस्थ्य होने का दर : 58.54%

शुक्रवार को कुल 13,240 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद राज्य में टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 6,76,348 पर पहु ँच गया है। शुक्रवार को दर्ज हुए नये मामलों में रिकॉर्ड 563 मामले (कुल 12,034) केवल कोलकाता में दर्ज हुए हैं। वहीं उत्तर 24 परगना में 443 (कुल 7,478), हावड़ा में 182 (कुल 4,755) व हुगली में 83 (कुल 1,851) मामलों की पुष्टि हुई है।

बंगाल के विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here