बंगाल : 24 घंटे में संक्रमण के 1435 नये मामले, मृतकों की संख्या 956

कोलकाता में 418 व उत्तर 24 परगना में 363 नये मामले दर्ज
कोलकाता : पश्‍चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 1435 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पश्‍चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31,448 पर पहुँच गए हैं। इस दिन 24 और लोगों के कोरोना संक्रमण से मारे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 956 पहुँच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन से उक्त जानकारी मिली है। बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार तक 19,213 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।

राज्य में कोविड-19 के 11,279 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को कुल 10,359 सेम्पल की टेस्टिंग हुई, जिसके बाद राज्य में टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 6,27,438 पर पहुँच गया है। सोमवार को दर्ज हुए नये मामलों में सर्वाधिक 418 मामले (कुल 10,026) केवल कोलकाता में दर्ज हुए हैं। वहीं उत्तर 24 परगना में 363 (कुल 5,992), हावड़ा में 168 (कुल 4,120) व हुगली में 54 (कुल 1,582) मामलों की पुष्टि हुई है।

4 जिलों में नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पश्‍चिम बंगाल सरकार ने राज्य के 4 जिलों में नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। इन 4 जिलों (कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना व हावड़ा) में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता में अलापन बंद्योपाध्याय, दक्षिण 24 परगना में नवीन प्रकाश, उत्तर 24 परगना में मनोज पंत व हावड़ा में राजेश पांडे नियुक्त किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here