बंधन बैंक के ग्राहकों की संख्‍या 2.03 करोड़

0
253
चंद्र शेखर घोष

कोलकाता : बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के परिणामों की आज घोषणा की। बैंक का कुल कारोबार 24.99% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 1,34,941 करोड़ रु. पर पहुँचा। वित्त वर्ष 15-16 में बैंक ने अपना परिचालन शुरू किया और इस वर्ष अगस्त में इसका 5 वर्ष पूरा हो जायेगा। मात्र 5 वर्षों में बैंक के आउटलेट्स की कुल संख्या 4,559 हो गयी, जिनके जरिए यह 2.03 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। बंधन बैंक के कर्मचारियों की कुल संख्या 41,563 है। बैंक का जमा बुक, पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 35.30% बढ़ा। अब कुल जमा 60,610 लीेीश रु. हो गया है। चालू खाता + बचत खाता (कासा) बुक में 47.30% की वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि हुई और यह 22,473 करोड़ रु. हो गयी और अब कासा अनुपात, कुल जमा बुक का 37.08% है। बैंक के एडवांस बुक में पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 17.68% की वृद्धि हुई्।

अभी कुल अग्रिम 74,331 करोड़ रु. है। बैंक का शुद्ध एनपीए 0.48% है, जो अच्छी लोन बुक को दर्शाता है। बैंक की स्थिरता का सूचक, पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 27.29% है, जिसमें लाभ शामिल है, और यह मानक 10.875% की तुलना में काफी अधिक है। बैंक का शुद्ध मुनाफा 550 करोड़ रु. रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 6.38% अधिक है। परिणामों के बारे में बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष ने कहा, ‘पूरी तिमाही के दौरान देश में लॉकडाउन रहा। हालांकि, सरकार और स्थानीय प्राधिकरणों की दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, हमारी शाखाएं इस अवधि के दौरान लगातार चलती रहीं। हमने इन विषम परिस्थितियों में हमारे ग्राहकों के लिए सुचारू रूप से सेवाओं का संचालन सुनिश्चित किया। तिमाही के परिणामों के साथ, बंधन बैंक का लचीला व्यवहार एक बार फिर से स्थापित हो चुका है। हम हमारे ग्राहकों, शुभचिंतकों और अन्य सभी हितभागियों के प्रति आभारी हैं जिनका हम पर लगातार भरोसा बना हुआ है।’

Advertisement