भाजपा के बाद राष्ट्रपति के दरबार में पहुँची तृणमूल

0
170

नई दिल्ली/कोलकाता : भाजपा विधायक देवेन्द्र नाथ रे की मौत के मामले में राजनैतिक घमासान थमता नहीं दिख रहा है। भाजपा के बाद अब तृणमूल राष्ट्रपति के दरबार में पहुँच गयी है। बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिट्ठी लेकर तृणमूल के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक की मौत के मामले से संबंधित जानकारियाँ उक्त चिट्ठी में दी गयी है। प्रतिनिधि मंडल में तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन शामिल थे। सूत्रों की मानें तो तृणमूल ने भाजपा विधायक की मौत के बाद बंगाल में फैले तनाव एवं तृणमूल की छवि को धूमिल किये जाने के प्रयास समेत अन्य मामलों पर बातचीत की। बता दें कि गत मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधि मंडल भी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में उक्त मामले को लेकर राष्ट्रपति से मिला था। भाजपा ने राष्ट्रपति से मदद की गुहार लगाते हुए सीबीआई जाँच की माँग की थी।

Advertisement