मंत्री साधन पांडे की पत्नी कोरोना संक्रमित

0
201

कोलकाता : एक बार फिर राज्य के मंत्री के घर में कोरोना का प्रकोप जा पहुँचा है। इससे पहले राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस एवं उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आये थे। इस बार उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मंत्री की पत्नी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि गत रविवार को ही मंत्री के एक रिश्तेदार की भी कोरोना से मौत हो गयी थी। वहीं मंगलवार को उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव पायी गयी है। पत्नी के साथ ही मंत्री साधन पांडे भी होम आइसोलेशन में ही हैं। उनकी पत्नी के साथ पूरे परिवार की ही कोरोना जाँच की गयी थी, जिसमें मंत्री की पत्नी कोरोना संक्रमित पायी गयी। इस मामले में बातचीत के लिए मंत्री से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Advertisement