मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक ने की तपन सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल के तैयारियों की समीक्षा

0
76

कोविड मरीजों के इलाज को ध्यान में रखते हुए की गई उच्च स्तरीय बैठक
कोलकाता :
मेट्रो रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने सोमवार को मेट्रो रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने तपन सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमित मरीजों व कोविड संदिग्ध मरीजों को दी जा रही मेडिकल सुविधाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले समय में कोविड मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध करवाने के प्रति संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने लॉकडाउन में मेट्रो रेलवे के रोलिंग स्टॉक, टनल, सिग्नलिंग सिस्टम, पावर सप्लाई, मशीनरीज आदि को दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया।

Advertisement