सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई के घर ईडी का छापा

0
62

जोधपुर : राजस्थान में सियासी घमासान अभी भी जारी है। वहीं बुधवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के मंडोर स्थित घर पर छापा मारा। ईडी की टीम वर्ष 2007 के उर्वरक घोटाले की छानबीन के लिए पहुँची थी। सीएम के बड़े भाई के घर पड़ी ईडी की इस छापेमारी ने प्रदेश में हलचल मचा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के लिए पहुँची ईडी के टीम के सदस्यों ने कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहन रखा था। उनके साथ केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद थे। सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम ने गुजरात, पश्चिमी बंगाल, महाराष्‍ट्र और राजस्थान के अलावा कुछ और जगहों पर छापेमारी की है।

Advertisement