कोरोना : बंगाल में बेकाबू, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1560 मामले हुए दर्ज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Covid-19) संक्रमण के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। रविवार को एक बार फिर संक्रमण के मामलों ने अपने पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 24 घंटे में 1560 नए मामलों का रिकॉर्ड कायम किया। इस दिन 26 और लोगों के नाम मृतकों की सूची में जुड़ गए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बंगाल में मृतकों की संख्या 932 पर पहुँच गई है। रविवार तक बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में 10,500 मरीज इलाजरत थे। रविवार को 622 लोग इस संक्रमण को मात देकर अपने घर लौटे, जिससे राज्य में स्वस्थ्य लोगों का आंकड़ा 18,581 पर पहुँच गया है। बंगाल में लोगों के ठीक होने की दर 61.90% है। बंगाल में कोरोना का केंद्र बन चुके कोलकाता (Kolkata) में 24 घंटे में रेेेरिकॉर्डससमामले सामने आए, जिसके साथ ही यहाँ कूल संक्रमितों की संख्या 9608 अर्थात 10 हज़ार के करीब पहुँच गई है।

देश में कोविड-19 के मामले साढ़े 8 लाख के पास

नयी दिल्ली/कोलकाता : देश में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 पर पहुँच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के आधार पर रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि 2,92,258 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here