देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 27,114 नये मामले

नयी दिल्ली/कोलकाता : हर गुजरते दिन के साथ देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यही नहीं ‘अनलॉक’ के शुरू होने के बाद से तो संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हो रही है। शनिवार को ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,114 नये मामले सामने आये हैं, जो एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 8 लाख के आंकड़े को भी पार कर गए हैं। आंकडों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,20,916 हो गए और 24 घंटे में कोविड-19 से 519 लोगों की मौत भी हो गई। देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 22,123 पर पहुँच गई है। उल्लेखनीय है कि लगातार 8वें दिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्रों का कारगर तरीके से क्रियान्वयन करना, निगरानी गतिविधियां, समय पर रोग का पता लगाना और मामलों के प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन की बदौलत संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या शनिवार को 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुईं 519 मौतों में महाराष्ट्र में 226 , तमिलनाडु में 64, कर्नाटक में 57, दिल्ली में 42, उत्तर प्रदेश 27 और पश्चिम बंगाल में 26 मौतें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here