सन्यास के बाद कपिल की सलाह से विकल्प तलाशने में मिली मदद : राहुल द्रविड़


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विकल्प तलाशने में ऑल राउंडर कपिल देव की सलाह उनके काफी काम में आयी। इसके बाद ही उन्होंने इंडिया-ए और अंडर-19 के कोचिंग पद का दायित्व अपने कंधों पर लिया। उन्होंने कहा है कि सन्साय के बाद नये रास्ते बहुत कम बचे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिये। उस वक्त कपिल पाजी की सलाह ने उन्हे रास्ता दिखाया। राहुल के मुताबिक कपिल देव ने उनसे कहा था कि राहुल अभी कुछ मत करो। सिर्फ देखो, नयी चीजें करो और फिर तय करो कि तुम्हें क्या पसंद है।

द्रविड़ का मानना है कि खेल से जुड़े रहना ही उनके लिए सबसे ज्यादा संतोषजनक है। कोचिंग उन्हें पसंद थी और जब मौका मिला तो वे भारत-ए और अंडर-19 के साथ जुड़ गये। शुरुआत करने के लिए इससे बेहतर विकल्प उनके लिए कुछ और हो भी नहीं सकता था और कोचिंग करना उन्हें संतोषजनक लगता भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here