अफगानी सैनिकों ने मार गिराये 24 तालिबानी लड़ाकू

0
7

काबुल : अफगानी सुरक्षा बलों के साथ अफगनिस्तान (Afganistan) के जाबुल प्रांत में चल रहे मुठभेड़ में 24 तालिबानी लड़ाकू के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं जबकि 27 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की मानें तो रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि जाबुल प्रांत के अरंगदाब, शिंकजई और शाह जोई जिले में सुरक्षा बलों और तालिबानी लड़ाकुओं के बीच मुठभेड़ हुई। इसी दौरान 24 तालीबानी लड़ाकू मारे गये हैं एवं 27 अन्य घायल हो गये हैं। दूसरी तरफ इस मामले में तालिबान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

Advertisement