कोलकाता (Kolkata) : राज्य में कोरोना की बढ़ रही गति को देखते हुए 31 जुलाई के बाद भी यहाँ स्कूल व कॉलेज खोले जाने पर विचार किये जाने की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सरकार और सरकार द्वारा सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों में अकादमिक गतिविधियों पर 31 जुलाई तक के लिए लगायी गयी रोक को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। हालांकि अब तक इस बाबत कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है। सूत्रों के अनुसार विभाग के अधिकारी ने बताया है कि कोरोना का प्रकोप जारी है। इस बारे में विशेषज्ञों एवं शिक्षकों के साथ बातचीत कर तय किया गया है कि कोरोना महामारी के बीच स्कूल व कॉलेज खोलना संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसी स्थिति में क्या निर्णय लेना है, इस पर विचार जारी है। जल्द ही अवधि बढ़ाने के संबंध में नयी अधिसूचना जारी की जा सकती है।