4 सितम्बर से शुरू हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा

0
61

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 4 सितंबर से शुरू होने की सम्भावना है। यह दौरा वायरस से सुरक्षित वातावरण में होगा, जिसमें 3 T-20 और 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। ‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी। T-20 मैच 4, 6 और 8 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं 10, 12 और 15 सितंबर को वनडे इंटरनेशनल मैच होने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने निजी विमान से इंग्लैंड रवाना होगी और सभी 6 मैच साउथेम्प्टन और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने की संभावना है। इन दोनों स्थानों का चयन इसलिए भी किया गया है क्योंकि यहाँ टीमों, मैच अधिकारियों और प्रसारकों के ठहरने के लिए स्टेडियम से लगे होटल हैं।

Advertisement