सीबीआई गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत की शरण में अणुव्रत मंडल

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने सीबीआई गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आज सुबह-सुबह वे कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचे।

Anubrata Mondal

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने सीबीआई गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आज सुबह-सुबह वे कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचे।

चुनावी हिंसा मामले में सीबीआई ने उन्हें नामजद किया है, जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए दो बार तलब भी किया लेकिन वह नहीं गए, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं भी बढ़ गई। इसी से बचने के लिए उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

सीबीआई ने उन्हें गत 28 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं गए थे। इसके पहले भी एक बार उन्हें तलब किया गया था लेकिन सेहत खराब होने का दावा कर वह नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कहा है कि वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे लेकिन गिरफ्तारी ना हो। इस मामले पर सुनवाई गुरुवार को होगी। 

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here