Corona : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख के पार

24 घंटे में साढ़े 52 हजार नये संक्रमित, 857 की मौत

नयी दिल्ली : दुनियाभर के साथ ही भारत में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। भारत में पिछले कुछ दिनों से रोजाना नये मामलों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 52 हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में संक्रमण का कुल मामला 19 लाख के आंकड़े को पार कर गया है।

पिछले 24 घंटे में 52,509 नए संक्रमितों की पुष्टि के बाद बुधवार के आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 19 लाख 8 हजार 254 हो गई है। वहीं देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 12 लाख 82 हजार 215 दर्ज हुई है।

पिछले 24 घंटों में 857 लोगों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 39 हजार 795 पहुंच गई है।

देश के कोरोना आंकड़ों पर एक नजर

4 COMMENTS

Leave a Reply to Corona से विधाननगर के पार्षद की मौत, सीएम ने जताया दुख | Nayi Aawaz Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here