Corona : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 62,538 नये मामले, संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार

देश में कोरोना को मात देकर 13,78,105 लोग स्वस्थ हो चुके है।

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोरोना के इस रिकॉर्ड से लोगों में आतंक बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 62,538 नये मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन के आंकड़ों के लिहाज से यह अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। अभी तक एक दिन में संक्रमण के नये मामले 60 हजार के आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे। इन नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण का कुल मामला 20,27,074 पर पहुँच गया है।

यह भी पढ़ें : Corona : बंगाल में आज फिर संक्रमण के नये मामलों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 56 की मौत

वहीं अभी तक 41,585 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर 13,78,105 लोग स्वस्थ हो चुके है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 5 अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई है।

देश में कोरोना के ताजा आंकड़ों पर एक नजर

2 COMMENTS

Leave a Reply to नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति नये देश की नींव रखेगा और एक सदी तैयार करेगा : PM | Nayi Aawaz Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here