‘ख़ाकी’ की कलम से ‘गज़ल’ की गली (24)

मुरलीधर शर्मा ‘तालिब’, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), कोलकाता पुलिस

गजल संग्रह : हासिल-ए-सहरा नवर्दी

कहीं आसाँ सवालों का भी हल मुश्किल न बन जाए
जिसे मुन्सिफ़ समझते हो वही क़ातिल न बन जाए

तलाश-ओ-जुस्तजु में लुत्फ़ आता है मगर डर है
मिरी सहरानवर्दी (रेगिस्तान में भटकना) तालिब-ए-मंज़िल (मंज़िल की चाह रखने वाला) न बन जाए

किसी भी बज़्म (महफ़िल) में यह सोचकर अक्सर नहीं जाता
मिरी बेबाक गोई कुल्फ़त-ए-महफ़िल (महफ़िल का दुख) न बन जाए

तलातुम (तूफ़ान) में छुपी है आफ़ियत (आराम) क्यों भागे जाते हो
तुम्हारा दिल कहीं फिर ख़ू-गर-ए-साहिल (साहिल की आदत) न बन जाए

सितारों में यही सरगोशियाँ होने लगीं शब भर
जिसे जुगनू समझते हो मह-ए-कामिल न बन जाए

सुना है सोहबत-ए-तालेह तुरा तालेह कुनद (ख़राब संगत तुम को ख़राब करती है) ‘तालिब’
अब उसकी सोहबतों में तू भी पत्थर दिल न बन जाए

■ मुरलीधर शर्मा ‘तालिब’, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), कोलकाता पुलिस

यह भी पढ़ें : ‘ख़ाकी’ की कलम से ‘गज़ल’ की गली (23)

1 COMMENT

Leave a Reply to ‘ख़ाकी’ की कलम से ‘गज़ल’ की गली (25) | Nayi Aawaz Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here