Senco Gold & Diamonds के चेयरमैन शंकर सेन के निधन पर डा. संजीव गोयनका ने जताया शोक

शंकर सेन (फाइल फोटो)

कोलकाता : आभूषणों का खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स (Senco Gold & Diamonds) के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर सेन (Shaankar Sen) के आकस्मिक निधन पर आरपीएसजी समूह के चेयरमैन डा. संजीव गोयनका ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने व्यापार जगत के एक प्रेरणादायक नेतृत्व को खो दिया।

आरपीएसजी समूह के चेयरमैन डा. संजीव गोयनका

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के शंकर सेन का आकस्मिक निधन एक गहरे आघात की तरह है। डा. संजीव गोयनका ने यह भी कहा कि इस क्षति से ऊबरना आसान नहीं होगा। उन्होंने शंकर सेन के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।  

कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित से शंकर सेन

63 वर्षीय शंकर सेन कथित तौर पर कोविड-19 के संक्रमण से पीड़ित थे। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उनका निधन हुआ। सेन के परिवार में उनकी मां, पत्नी, बेटा, बेटी और 2 नाती-पोते हैं। सेनको गोल्ड की राष्ट्रीय पहचान सुनिश्चित करने में शंकर सेन का अमूल्य योगदान है।

1 COMMENT

Leave a Reply to नहीं रहे सेनको के चेयरमैन शंकर सेन | शुभजिता Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here