Bengal CID - Nayi Aawaz https://www.nayiaawaz.com Majboot irada, Nayepan ka wada Wed, 03 Aug 2022 12:09:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.nayiaawaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-3-1-32x32.jpg Bengal CID - Nayi Aawaz https://www.nayiaawaz.com 32 32 तीन गिरफ्तार विधायकों के मामले की जांच कर रही बंगाल सीआईडी को दिल्ली पुलिस ने जांच से रोका https://www.nayiaawaz.com/bengal-cid-probing-case-stopped-by-delhi-police/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=bengal-cid-probing-case-stopped-by-delhi-police&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=bengal-cid-probing-case-stopped-by-delhi-police https://www.nayiaawaz.com/bengal-cid-probing-case-stopped-by-delhi-police/#respond Wed, 03 Aug 2022 11:41:22 +0000 https://www.nayiaawaz.com/?p=6627 झारखंड के तीन गिरफ्तार विधायकों के मामले की जांच कर रही बंगाल सीआईडी को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया है।

The post तीन गिरफ्तार विधायकों के मामले की जांच कर रही बंगाल सीआईडी को दिल्ली पुलिस ने जांच से रोका first appeared on Nayi Aawaz.

]]>
कोलकाताः झारखंड के तीन गिरफ्तार विधायकों के मामले की जांच कर रही बंगाल सीआईडी को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया है। बंगाल सीआईडी पुलिस का दावा है कि वह तीन में से एक विधायक की दिल्ली एनसीआर में स्थित संपत्ति की जांच करना चाहती थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे जांच करने से रोक दिया।

ज्ञात हो कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों – राजेश कच्छप, इरफान अंसारी और नमन बिक्सल कोंगारी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक कार से 49 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया था।

बंगाल सीआईडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट वारंट होने के बावजूद झारखंड के विधायकों की नकदी जब्ती मामले में एक आरोपी से जुड़ी संपत्ति की तलाशी करने से रोक दिया। अधिकारी ने कहा कि इस तरह जांच रोकना पूरी तरह गलत है।

कारोबारी महेंद्र अग्रवाल फरार

सीआईडी ने पहले दावा किया था कि तीन विधायकों से जब्त की गई नकदी उन्हें कोलकाता के एक व्यवसायी ने हवाला के जरिए पहुंचाई थी। मंगलवार को कोलकाता के लालबाजार इलाके में कारोबारी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय पर छापा मारकर सीआईडी ने तीन लाख रुपये नकद, कई बैंक पासबुक और लगभग 250 चांदी के सिक्के बरामद किए थे। तीनों विधायकों की गिरफ्तारी के बाद से कारोबारी फरार है।

The post तीन गिरफ्तार विधायकों के मामले की जांच कर रही बंगाल सीआईडी को दिल्ली पुलिस ने जांच से रोका first appeared on Nayi Aawaz.

]]>
https://www.nayiaawaz.com/bengal-cid-probing-case-stopped-by-delhi-police/feed/ 0