Cold Weather - Nayi Aawaz https://www.nayiaawaz.com Majboot irada, Nayepan ka wada Fri, 21 Jan 2022 06:38:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.nayiaawaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-3-1-32x32.jpg Cold Weather - Nayi Aawaz https://www.nayiaawaz.com 32 32 West Bengal Weather: राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी https://www.nayiaawaz.com/the-states-temperature-continues-to-fluctuate/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=the-states-temperature-continues-to-fluctuate&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=the-states-temperature-continues-to-fluctuate https://www.nayiaawaz.com/the-states-temperature-continues-to-fluctuate/#respond Fri, 21 Jan 2022 06:38:53 +0000 https://www.nayiaawaz.com/?p=5945 आज राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 23.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

The post West Bengal Weather: राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी first appeared on Nayi Aawaz.

]]>
कोलकाता: कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से आज एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 23.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

एक दिन पहले यहां तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब था। थोड़ी सी बढ़ोतरी की वजह से ठंड थोड़ी कम हुई है लेकिन अभी भी शाम ढ़लने के बाद और सूर्योदय से पहले लोगों को कंपकंपी का एहसास हो रहा है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी इसी तरह का मौसम है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शुक्रवार को राजधानी कोलकाता का आसमान साफ है लेकिन कोहरे की चादर पूरे राज्य में छाई हुई है।

The post West Bengal Weather: राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी first appeared on Nayi Aawaz.

]]>
https://www.nayiaawaz.com/the-states-temperature-continues-to-fluctuate/feed/ 0