Mumbai Police - Nayi Aawaz https://www.nayiaawaz.com Majboot irada, Nayepan ka wada Thu, 30 Jul 2020 06:06:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.nayiaawaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-3-1-32x32.jpg Mumbai Police - Nayi Aawaz https://www.nayiaawaz.com 32 32 Sushant Singh केस की जाँच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने पर मायावती ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना https://www.nayiaawaz.com/bsp-leader-mayawati-demanded-cbi-inquiry-in-sushant-singh-case/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=bsp-leader-mayawati-demanded-cbi-inquiry-in-sushant-singh-case&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=bsp-leader-mayawati-demanded-cbi-inquiry-in-sushant-singh-case https://www.nayiaawaz.com/bsp-leader-mayawati-demanded-cbi-inquiry-in-sushant-singh-case/#respond Thu, 30 Jul 2020 06:06:08 +0000 https://www.nayiaawaz.com/?p=2234 सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अस्वाभाविक मौत के मामले में हर रोज नये तथ्य सामने आ रहे हैं।

The post Sushant Singh केस की जाँच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने पर मायावती ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना first appeared on Nayi Aawaz.

]]>
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अस्वाभाविक मौत के मामले में हर रोज नये तथ्य सामने आ रहे हैं। सुशांत के पिता द्वारा उनकी करीबी दोस्त व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस मुबंई पहुँच गयी है। इसी बीच सुशांत के फैंस लगातार इस मामले की जाँच सीबीआई द्वारा किये जाने की माँग कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में बुधवार को ही महाराष्ट्र सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया था कि सुशांत सिंह केस की बागडोर सीबीआई को नहीं सौंपी जायेगी। सरकार के इस फैसले से सुशांत के फैंस काफी नाराज हैं और लगातार महाराष्ट्र सरकार से इस बाबत सवाल भी पूछ रहे हैं। अब इस मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भी महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जाँच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जाँच सीबीआई ही करे।’ .

उन्होंने आगे लिखा कि ‘ साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।’

The post Sushant Singh केस की जाँच सीबीआई को नहीं सौंपे जाने पर मायावती ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना first appeared on Nayi Aawaz.

]]>
https://www.nayiaawaz.com/bsp-leader-mayawati-demanded-cbi-inquiry-in-sushant-singh-case/feed/ 0