Corona Vaccine को लेकर सामने आया अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान

0
130
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

न्यूयॉर्क : पूरे विश्व में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप से निजात पाने के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने की तैयारी तेज गति से चल रही है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका में इसी साल कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (Republican National Convention) के दौरान ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में वर्तमान में 3 कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। सभी वैक्सीन अपने तीसरे और आखिरी चरण में है। पहले से ही इन वैक्सीन का उत्पादन भी किया जा रहा है ताकि खुराक में कमी न हो और लोगों के लिए यह आसानी से उपलब्ध हो सके। उनका कहना है कि इसी साल अमेरिका में वैक्सीन आ जायेगी और कोरोना से निजात पाना आसान होगा। गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने नोमिनेशन स्वीकार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ उनके सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन खड़े हैं।

साभार : ANI

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में टूटा संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1057 की मौत

Advertisement