इस नये पद्धति से परीक्षा देंगे पॉलिटेक्निक विद्यार्थी

कोलकाता : कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में परीक्षा की नजदीक आ रही तारीख शिक्षा विभाग के लिए चुनौती बन रही है। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए परीक्षा के नये-नये विकल्प तलाश किए जा रहे हैं। WEST BENGAL STATE COUNCIL OF TECHNICAL & VOCATIONAL EDUCATION AND SKILL DEVELOPMENT (WBSCT&VE&SD) ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने की अनुमति दी है। वहीं जो विद्यार्थी स्मार्ट फोन व इंटरनेट की सेवा से अभी तक वंचित हैं वे टेलीफोनिक पद्धति से परीक्षा दे सकते हैं। WBSCT&VE&SD ने हाल ही में पेन-पेपर परीक्षा के वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि थ्योरेटिकल (Theoretical) विषयों के अंतरिम मूल्यांकन के लिए डिप्लोमा कोर्स के परीक्षार्थी यदि चाहें तो टेलीफोन के माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सरकारी व गैर सरकारी पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों की कुल संख्या 148 है।

1 COMMENT

Leave a Reply to टेलिफोनिक परीक्षा देंगे पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी | शुभजिता Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here