WhatsApp पर करोड़ों का इनामी मैसेज भेजकर ठगी करने वाला नाइज़ीरियन नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता : आपके WhatsApp नंबर ने करोड़ों का इनाम जीता है। इस तरह के मैसेज भेज लोगों से उनकी जानकारी लेकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक नाइज़ीरियन रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में जॉन एफे उर्फ सिमॉन (34) नाम के एक नाइज़ीरियन नागरिक को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले ही अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया। जानकारी के मुताबिक अभियुक्त लोगों को फर्जी मैसेज भेजता था, जिसमें लिखा होता था कि उस व्यक्ति के WhatsApp नंबर ने WhatsApp ग्लोबल 2020 में 2 करोड़ 75 लाख का इनाम जीता है। इसके बाद इनाम लेने के लिए व्यक्ति से उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर, काम व ईमेल आईडी समेत सारी जानकारी ली जाती थी ताकि उसके साथ चीटिंग की जा सके। अभियुक्त को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 28 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस के एक आला अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति बेहद बड़े रैकेट से जुड़ा हो सकता है और अभी तक इस रैकेट द्वारा की गई ठगी की रकम भी काफी बड़ी होने की आशंका है।

गिरफ्तार अभियुक्त जॉन एफे उर्फ सिमॉन
इसी तरह के मैसेज भेजकर करता था ठगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here