विश्‍व में कोरोना से 6.5 लाख से ज्यादा मौत

वाशिंगटन : कोरोना (Corona) वायरस से फिलहाल तो जल्दी निजात मिलता नजर नहीं आ रहा। विश्‍व को इस बिमारी ने इस कदर परेशान कर दिया है जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की थी। हर रोज कोरोना के मामलों एवं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। कोरोना वैश्विक स्तर पर लोगों की चिंता का कारण बना हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कोरोना के वैश्विक आंकड़े, जो लोगों को आतंकित कर रहे हैँ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ 64 लाख के पार चले गए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी 6.5 लाख के आँकड़े को लाँघ गई है।

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनिरिंग ने उक्त आँकड़ा जारी किया है। अमेरिका के कोरोना की गति काफी तेज है। आँकड़ों के अनुसार अमेरिका में 42 लाख 87 हजार 974 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि यहाँ 1 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here