टीवी शो कुमकुम भाग्य के सेट पर हुआ बड़ा हादसा!

0
108

मुंबई : लॉकडाउन के बाद एक फिर सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच टीवी शो कुमकुम भाग्य के सेट पर शनिवार को आग लगने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि शो की शूटिंग मुबंई साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी, इसी बीच सेट पर अचानक आग लग गयी। जब यह घटना घटी तो शो में मुख्य किरदार निभा रहे शब्बीर अहलूवालिया और सृजि झा वहीं मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस घटना में वे बाल-बाल बच गये।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी को चोट नहीं आयी है। शो के सभी कास्ट मेंबर्स को सही समय पर सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया गया था। वहीं सेट में अचानक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और आग पर काबू पाया।

Advertisement