Kalakriti Award: महिमा चौधरी ने कहा महानगर आना मुझे बहुत पसंद

Mahima Chaudhry

कोलकाता: उड़ान ग्रुप की तरफ से महानगर में ‘कलाकृति अवार्ड सीज़न-2’ का आयोजन किया गया. इस मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन मेरे पिताजी का जन्मदिन पड़ा है और इत्तेफाक से इसी दिन मैं महानगर में आयोजित कलाकृति अवार्ड सीज़न-2 में शरीक होने के लिए आई हूं.

महिमा ने कहा, महानगर आना मुझे बेहद पसंद है क्योंकि मेरा जन्म पश्चिम बंगाल में ही हुआ था. और मेरे काफी दोस्त यार यही के हैं. एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त मैंने देखा कि उपरोक्त इवेंट के कई सारे पोस्टर्स महानगर के कई जगहों पर लगे हुए हैं. वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बढ़चढ़कर सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने कमाल का काम किया है.

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि एक दिन में इतने सारे लोगों को सम्मानित करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. साथ ही उन्होंने कलाकृति अवार्ड सीज़न-2 में बतौर चीफ गेस्ट बुलाने के लिए उड़ान ग्रुप की सीईओ रिंकी अमर सोनी जी का शुक्रिया अदा किया.

कार्यक्रम में सास्वत चटर्जी, सुभाश्री गांगुली, रुकमिनी मैत्रा, राज चक्रवर्ती, परमव्रत चटर्जी, सोहम, पाउली दाम, अनुपम रॉय, लाहोमा भट्टाचार्य, समेत 27 लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य देबाशीष कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here