UP Police का एक्शन, महिला कांस्टेबल पर हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढ़ेर

up-police

UP Crime News: सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला कांस्टेबल पर हुए हमले के मुख्य आरोपी अनीस खान का पुलिस (Police) और एसटीएफ (STF) की टीम ने मिलकर एनकाउंटर कर दिया. जबकि उसके दो साथी विशंभर दयाल और आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. अयोध्या के पूरा कलंदर इलाके में पुलिस ने अनीस को मुठभेड़ में मार गिराया. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी महिला कांस्टेबल से कथित छेड़छाड़ कर रहे थे. महिला सिपाही ने जब विरोध किया तो तीनों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

घटना अयोध्या में 30 अगस्त की है. सावन के मेले में ड्यूटी करके महिला सिपाही सरयू एक्सप्रेस से जा रही थीं. आरोप है कि ट्रेन में अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ करने लगा. महिला ने उसे उठाकर पटक दिया. इसके बाद अनीस और उसके दो साथियों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. उसका सिर ट्रेन की खिड़की में दे मारा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी ट्रेन धीमी होते ही फरार हो गए थे.

यात्रियों ने जब महिला सिपाही को ट्रेन में पड़े देखा तो हड़कंप मच गया. इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम रेलवे भी लगी हुई थी. इतना ही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था. महिला सिपाही का इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है. उनकी सुल्तानपुर में तैनाती थी और अयोध्या के सावन मेले में ड्यूटी लगी हुई थी. एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरी वारदात का खुलासा किया था.

अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरों और बैगेज स्कैनर की संख्या बढ़ाई जाएगी. राज्यभर के छोटे रेलवे स्टेशनों और हॉल्टों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये निर्णय और निर्देश हाल ही में एक महिला कांस्टेबल के साथ हुई मारपीट के मद्देनजर आए हैं, जो 30 अगस्त की सुबह ट्रेन के अयोध्या जंक्शन पहुंचने पर सरयू एक्सप्रेस के जनरल कोच की एक बर्थ के नीचे पड़ी मिली थी. महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर गहरी चोट लगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here