मुंबई : अमेज़न प्राइम ने आज अपने रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘बंदिश बैंडिट्स’ की घोषणा की। यह शो 4 अगस्त 2020 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा प्रोड्यूस और आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित यह नई ओरिजिनल सीरीज अलग-अलग म्यूजिकल बैकग्राउंड से आए दो युवाओं की प्रेम कहानी है। दस भागों वाली इस सीरीज में उभरते हुए टैलेंट रित्विक भौमिक (धूसर) हिंदुस्तानी क्लासिकल परफॉर्मर और श्रेया चौधरी (डियर माया) पॉपस्टार तमन्ना के किरदारों में होंगे। इनके अलावा दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश अन्य किरदारों में शामिल हैं। ‘बंदिश बैंडिट्स’ में दिग्गज म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा तैयार किया गया एक रोमांचक ओरिजिनल साउंड ट्रैक भी है। यह म्यूजिकल तिकड़ी इस शो के साथ ही डिजिटल दुनिया में कदम रख रही है। ‘बंदिश बैंडिट्स’ तकरीबन 200 देशों व क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से रिलीज़ होगी। अमेज़न प्राइम वीडियो में इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित का कहना है कि हम अलग-अलग तरह की और गहरा असर छोड़ने वाली कहानियों को सुनाने के लिए काफी उत्सुक हैं। ‘बंदिश बैंडिट्स’ एक युवा कपल का ऐसा संगीतमय रोमांस है जो दोनों की अलग दुनिया, परंपराओं और संगीत घरानों के बीच फंस गया है। यह प्राइम वीडियो पर अपनी तरह का पहला शो है और हम इसे भारत और दुनिया भर में प्राइम मेंबर्स के लिए पेशकर रोमांचित हैं।