कोलकाता : 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 778 मामले, बंगाल में 2134

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के कुल मामले 62,964, मृतकों की संख्या 1,449

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को बंगाल में संक्रमण के नये 2,134 मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही यहां संक्रमण का कुल मामला 62,964 पर पहुँच गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन से उक्त जानकारी मिली है। वहीं कोलकाता में 24 घंटे में संक्रमण के 778 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही यहाँ संक्रमण की कुल संख्या 19,531 पर पहुँच गई है। राज्य में मंगलवार तक कुल 42,022 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस दिन मरने वालों की संख्या 38 के इजाफे के साथ 1,449 पर पहुँच गई है। राज्य में अभी भी 19,493 सक्रिय मामले हैं। बंगाल में लोगों के स्वस्थ होने की दर में सुधार देखने को मिला है। मंगलवार को यह दर 66.74% पर था।

यह भी देखें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 14.83 लाख के पार

एक नजर में बंगाल के आँकड़े

नये मामले : 2,134 (28 जुलाई)
कुल मामले : 62,964
स्वस्थ हुए : 42,022
मृतकों की संख्या : 1,449
सक्रिय मामले : 19,493
स्वस्थ दर : 66.74%

संक्रमण के मामले के हिसाब से बंगाल के टॉप-5 जिले (28 जुलाई)

  • कोलकाता : 19,531 (+778)
  • उत्तर 24 परगना : 13,363 (+462)
  • हावड़ा : 7,072 (+145)
  • दक्षिण 24 परगना : 4,738 (+178)
  • हुगली : 3,084(+128)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here