10 अगस्त से सीयू में शुरू होगी यूजी दाखिले की प्रक्रिया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल व केन्द्रीय बोर्डों का परिणाम सामने आने के बाद अब कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इसी बाबत कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गयी है जिसमें बताया गया है 10 अगस्त से सीयू के अधिनस्थ सभी कॉलेजों में दाखिले का पोर्टल खोला जाएगा। विद्यार्थी ऑनलाइन ही आवेदन करेंगे। 28 अगस्त को सभी कॉलेजों को दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी करनी होगी। साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों का दाखिला कॉलेजों में अलग-अलग होगा।

1 सितंबर से कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी जो 25 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान कॉलेज परिसरों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर निषेधाज्ञा जारी किया गया है। स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, जनरल और मेजर के लिए सीटों की निर्धारित संख्या से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला नहीं किया जा सकता है। कॉलेजों को यह बात स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here