कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में अल्यूमनी मीट आयोजित

स्नातक की छात्राओं को विदाई भी दी गयी
कोलकाता : कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में अल्यूमनी मीट एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर कॉलेज की पूर्व छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने कॉलेज को लेकर अपनी स्मृतियाँ ताजा कीं । कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सत्या उपाध्याय ने बताया कि हालांकि कॉलेज में लंबे समय से अल्यूमनी मीट होती रही है परन्तु अल्यूमनी को इस बार व्यवस्थित रूप दिया गया है । इसका पंजीकरण करवाया गया है और पंजीकरण के बाद यह अल्यूमनी मीट आयोजित हुई । हर साल 23 दिसम्बर को कॉलेज में अल्यूमनी मीट आयोजित होगी । डॉ. उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज की पूर्व छात्रा फौजिया ने आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय से एक – एक जरूरतमंद छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की है । कॉलेज की शिक्षिका सुपर्णा भट्टाचार्य ने बताया कि कॉलेज की पूर्व छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के साझा प्रयास से अल्यूमनी की गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी । कॉलेज में स्नातक स्तर की छात्राओं का विदाई समारोह भी इस मौके पर आयोजित किया गया ।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here