Jammu & Kashmir: भारत की तरफ बढ़ रहे घुसपैठिये को BSF ने किया ढ़ेर

Jammu & Kashmir

कोलकाता: BSF ने जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर से देश में घुसपैठ की अलग-अलग कोशिशों को मंगलवार को नाकाम कर दिया। एक घटना में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, जबकि दूसरी घटना में एक अन्य घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है।

BSF प्रवक्ता के मुताबिक, सतर्क जवानों ने सोमवार तड़के जम्मू (Jammu) के अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया कि BSF जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को अरनिया सेक्टर में सीमा बाड़ की ओर आता देख उस पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं माना। इसलिए जवानों को गोलियां चलानी पड़ीं, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं एक अन्य घटना में सैनिकों ने रामगढ़ सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर (International Border) पार कर बाड़ के पास पहुंच गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने कहा, द्वार खोलने के बाद उसे भारतीय सीमा में बाड़ के पास लाया गया। उसके पास से कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों सेक्टर में व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement
     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here