Sushant Case : रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद बंगाली महिलाओं को निशाना बना रहे ट्रोलर्स!

0
20

कोलकाता : सुशांत मामले की जाँच चल रही है। हालांकि इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद केस में रोज नया मोड़ सामने आ रहा है। इसी बीच कोलकाता की कुछ बंगाली महिलाओं के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ ट्रोलर्स द्वारा दुर्व्यवहार की खबरें सामने आ रही है। आरोप है कि केस में रिया चक्रवर्ती का नाम सामने के बाद जान बुझकर ट्रोलर्स बंगाली महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो पश्‍चिम बंगाल महिला कमिशन की तरफ से इस मामले में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद कोलकाता पुलिस की साइबर सेल मामले की जाँच कर रही है। बताया गया है कि कमिशन के पास मेल के माध्यम से तकरीबन 4 शिकायतें सामने आयी हैं। महिलाओं का आरोप है कि बंगाली होने के कारण उन्हें सोशल साइट पर कुछ लोग परेशान करे रहे हैं, दुर्व्यवहार कर रहे हैं। यहाँ तक की उन्हें गोल्ड डिगर्स व काला जादू करने वाली बोलकर भी बतमीजी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कोलकाता पुलिस की साइबर सेल तफ्तीश कर रही है।

Advertisement