पटना में सर्वाधिक 478 मामले हुए दर्ज,
पटना : पूरे देश के साथ ही बिहार में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में बिहार में 2,701 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बिहार में संक्रमण के कुल मामले 64,732 पर पहुँच गए हैं। अभी तक राज्य में इस जानलेवा वायरस की वजह से 369 लोग मारे गए हैं। पहली बार बिहार में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा सेम्पल टेस्ट हुए। आँकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 51,924 सेम्पल टेस्ट किए गए। बुधवार तक 42,370 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान समय में राज्य में कोविड-19 के 21,992 सक्रिय मामले हैं। पटना में बुधवार को सर्वाधिक 478 नये मामलों की पुष्टि हुई है।
एक नजर में जिलों में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड-19 के नये मामले
यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख के पार