Corona : देश में संक्रमण के मामले 18 लाख के पार

24 घंटे में 52,972 नये मामलों की पुष्टि, 771 की मौत

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। एक बार फिर देश में 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा संक्रमण के नये मामलों की पुष्टि हुई। इन मामलों के साथ ही देश में संक्रमण का कुल मामला 18 लाख के आँकड़े को पार कर गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह जारी किए गए आँकड़े के अनुसार देश में बिते 24 घंटे में 52,972 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण का कुल मामला 18,03,695 पर पहुँच गया है।

सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना के 5,79,357 सक्रिय मामले बताए गए हैं। वहीं इस दौरान तक 11,86,203 लोग स्वस्थ हो चुके थे, जिनमें से 40,574 लोग केवल बिते 24 घंटे में स्वस्थ हुए थे। इस जानलेवा वायरस ने बिते 24 घंटे में 771 और लोगों को मौत की नींद सुला दी थी, जिसके बाद देश में मौत का आँकड़ा 38,135 पर पहुँच गया है।

देश में कोरोना के आँकड़े

यह भी पढ़ें : बंगाल : 24 घंटे में Corona संक्रमण के रिकॉर्ड 2739 मामलों की पुष्टि, कुल आंकड़ा साढ़े 75 हजार के पार

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here