Corona : भारत में स्वस्थ लोगों का आँकड़ा 24 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31,67,323

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के आँकड़े में रोजोना ही बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस को हराकर स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा भी हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा है। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आँकड़े के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 66,550 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद देश में स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आँकड़ा 24,04,585 हो गया है। मंगलवार को भारत में डिस्चार्ज रेट 75.92% है।

24 घंटे में संक्रमण के करीब 61 हजार नये मामले

भारत में संक्रमण के नये मामलों ने एक बार फिर 60 हजार से ऊपर की छलांग लगायी है। बीते 24 घंटे में देश में 60,975 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण का कुल आँकड़ा 31,67,323 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 58,390 हो गयी है। मंगलवार तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 7,04,348 है।

भारत में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

Advertisement
     

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here