G-20 Summit: बाली रवाना हुए PM मोदी, बताया-भारत का क्‍या रहेगा एजेंडा?

PM Narendra Modi

G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। तीन दिवसीय दौरे पर जाने से पहले PM मोदी ने बताया की शिखर सम्मेलन में भारत का क्या एजेंडा रहने वाला है। उन्होंने कहा, ‘बाली शिखर सम्मेलन के दौरान मैं वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण,स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा।’

उन्होंने कहा कि, ‘बाली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा। उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा।’ पीएम ने कहा कि, ‘15 नवंबर को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे। भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।’

शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। रूस-यूक्रेन संघर्ष और उसके वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव यहां चर्चा का विषय रहेगा। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच सोमवार को होने वाली एक बैठक पर भी सभी की नजर है।

क्या है जी 20?

बता दें जी-20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here